आज घने कोहरे का 15 जिलों में ऑरेंज-5 जिलों
में येलो अलर्ट, पारा 11 डिग्री तक गिरा
राजस्थान में घने कोहरे ने फिर से सर्दीं तेज कर दी है। रविवार
को जयपुर, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, करौली समेत अधिकांश
जिलों में दिन का तापमान 3 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस
तक गिर गया। आज (सोमवार) भी जयपुर, अजरमेर, भरतपुर,
बीकानेर संभाग के 19 जिलों में घने कोहरे का ऑरेज और
येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों ने मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है।
इस सिस्टम के प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर,
भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल
छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो उत्तरी राजस्थान के
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत पूर्वी राजस्थान के जिलों में घना
कोहरा रहा। इस कारण इन शहरों में कल दिन का अधिकतम
तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। राज्य में कल
गंगानगर में सबसे ठंडा दिन रहा, जहां दिन का अधिकतम
तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोहरे के कारण
यहां सुबह से लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए । दिन में हवा
चली और कड़ाके की स्दीं रही। हनुमानगढ़ जिले में भी कल
अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इसी के साथ मौसम की ओर बिगड़ने की संभावना भी बनी हुई है। किसी भी वक्त किसी भी राज्य में भारी वर्षा हो सकती है। जिससे आमजन को बहुत समस्याओं का सामना करना भर सकता है तथा इसका असर होने वाली असलम पर भी पढ़ने वाले हैं।